ग्वालियर 16 जनवरी 2025। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गए जीइनक्यूब इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा इस दिवस को मनाया गया, इस अवसर पर जीइनक्यूब द्वारा एक विशेष पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीइनक्यूब द्वारा ग्वालियर और चम्बल क्षेत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम को विकसित करना था इस महत्त्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने के लिए जीइनक्यूब द्वारा स्टार्टअप इकोसिस्टम के मुख्य स्तंभ माने जाने वाले मुख्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया, जिस में स्टार्टअप मेंटर के रूप में नीति आयोग के क्षेत्रीय मेंटर डॉ. विनोद तिवारी, एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री राजीव कुमार,MITS इन्क्यूबेशन सेल से डॉ. अंकित तिवारी, स्टार्टप इन्वेस्टर स्क्वेरअप कैपिटल के सीईओ श्री अंकुर गोयल, स्टार्टअप फाउंडर प्रिनोवेंट प्राइवेट लिमिटेड के श्री प्रतीक श्रीवास्तव, और वीएन ऑर्गेनिक्स की संस्थापक निशा निरंजन, स्टूडेंट स्टार्टअप टैरो एड्स की फाउंडर सचि पाण्डेय एवं जीइनक्यूब से डायरेक्टर गौरव शाक्या शामिल हुए इस कार्यक्रम को प्रांजल चतुर्वेदी एवं मेघा उपाध्याय ने संचालित किया|
उक्त विषय पर चर्चा करते हुए श्री राजीव कुमार ने एमएसएमई द्वारा स्टार्टअप को दी जाने वाली विभिन्न आर्थिक सहायता की योजनाओ को बताया साथ ही किस योजना का लाभ कैसे लिया जा सकता है इससे भी अवगत कराया, जिससे ग्वालियर और चम्बल क्षेत्र में स्टार्टअप्स को बढ़ावा मिल सके, चर्चा में आगे बढ़ते हुए डॉ. विनोद तिवारी ने स्टार्टअप के लिए मेंटर की भूमिका पर प्रकाश डाला, साथ ही बड़ी सोच की मानसिकता का विकाश करने पर जोर दिया|
डॉ. अंकित तिवारी ने इंस्टिट्यूट में चलाये जा रहे इन्क्यूबेशन सेल द्वारा स्टार्टअप संस्कृति को कॉलेज स्तर पर ही प्रसारित करने के लिए, MITS द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो से भी अवगत कराया, चर्चा में स्टार्टअप इन्वेस्टर अंकुर गोयल जी ने स्टार्टअप को फंडिंग में हो रही समस्याओं को समझाया साथ ही बताया की कैसे कोई स्टार्टअप एक इन्वेस्टर को फंडिंग के लिए आकर्षित कर सकता है|
चर्चा में शामिल हुए ग्वालियर के स्टार्टअप फाउंडर्स जिसमें निशा निरंजन, प्रतीक श्रीवास्तव एवं सचि पांडे ने अपनी स्टार्टअप की यात्रा के बारे म बताया साथी इस दौरान हुई समस्याओ को भी साँझा किया |
चर्चा के अंत में जीइनक्यूब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री गौरव शाक्य ने जीइनक्यूब द्वारा ग्वालियर और चम्बल क्षेत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम में उठाये जा रहे कदम के बारे में बताया साथ ही आने वाले समय में इन्क्यूबेशन द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। यह पैनल डिस्कशन ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।