सीधे हितग्राहियों को बुलाकर पूछा वितरण की स्थिति के बारे में
भिंड 20 जनवरी 2025। सोमवार सुबह अनुभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील मुदगल के साथ उचित मूल दुकानों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम जेतपुरा मढी दुकान का निरीक्षण किया जहाँ 20 क्विंटल अच्छा रहा खाद्यान्न का मिलान नहीं हुआ जिस पर SDM से संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए इसके बाद SDM ने जगनपुरा एवं बारहेट एवं मेहरा बुजुर्ग उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया एसडीएम ने समस्त दुकानों पर खाद्यान्न वितरण एवं उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया एवं हितग्राहियों को मौके पर बुलाकर पूछताछ की कि उन्हें विधिवत खाद्यान्न प्रति माह प्राप्त हो रहा है अथवा नहीं सभी जगह हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह सही खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है एवं कोई समस्या नहीं है
प्राथमिक शाला मेहरा बुजुर्ग एवं उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरी का निरीक्षण किया
प्राथमिक शाला मेहरा बुजुर्ग में कुल दर्ज 85 बच्चों के विरुद्ध मात्र 14 बच्चे उपस्थित मिले एसडीएम ने जब कक्षा चौथी और पांचवी के बच्चों को बुलाकर किताबें पढ़ाई तो बच्चे सामान्य से हिंदी के भी शब्द नहीं पढ़ सके। उपस्थित समस्त बच्चों का शैक्षणिक स्तर अत्यंत ही कमज़ोर पाया गया
CAC शैलेंद्र गुप्ता को तत्काल हटाने के निर्देश एसडीएम ने DPC को दिए
शासन के द्वारा विद्यालयों के सतत निरीक्षण एवं शिक्षण संबंधी गुणवत्ता सुधार के लिए सीएससी नियुक्त किए गए हैं। जब इसकी जानकारी एसडीएम स्कूल पर ली तो पता लगा कि सीएससी शैलेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा स्कूलों का प्रभावी निरीक्षण नहीं किया जाता है। स्कूल शिक्षकों की उदासीनता एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते बच्चों का शैक्षणिक भविष्य पूर्णतः अंधकार में है।
स्कूल में पदस्थ तीनों शिक्षकों का 5 दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
एसडीएम ने स्कूल में शिक्षकों की उदासीनता एवं लापरवाह प्रवृत्ति को देखते हुए पदस्थ तीनों शिक्षक शिवदयाल दिवाकर प्राचार्य एवं प्रमोद कुमार दोहरे व श्रीमती प्रेम कुमारी माह जनवरी का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरी के निरीक्षण में आशा मिली अनुपस्थित
एसडीएम के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र मेहरी का निरंक्षण किया गया जहां CHO उपस्थित थे एसडीएम ने उपलब्ध दबाओं एवं दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया एवं निर्देशित किया की इन केंद्रों का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना है ताकि लोग स्वास्थ्य के प्रति अपनी समझ को विकसित कर सके एवं आवश्यक दवाइयां व चिकित्सा परीक्षण से उन्हें गंभीर रोगों से बचाया जा सके CHO द्वारा बताया गया कि केंद्र पर पदस्थ आशा श्रीमती सरोज चौहान अनुपस्थित थी एवं जानकारी मिली कि वह कार्य के प्रति लापरवाह है अतः एसडीएम ने खंड चिकित्सा अधिकारी को संबंधित आशा का माह जनवरी का 5 दिन दिवस का वेतन काटने का निर्देश दिए हैं।