नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने अधिकारियों की बैठक लेकर की स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा

ग्वालियर 20 जनवरी 2025। स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों और डिपोजिट वर्क जो नगर निगम द्वारा किये जा रहे है, को समय पर व गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए हर कार्य की प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाएँ। साथ ही बनाई गई कार्ययोजना पर कितना कार्य हुआ है उसकी प्रत्येक दिन की मोनिटरिंग करें इस आशय के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में स्मार्ट सिटी, नगर निगम एवं पीडीएमसी के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार को मोती महल स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त व स्मार्ट सिटी सीईओ प्रभारी श्री अमन वैष्णव ने स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियांवित सभी कार्य़ो की एक एक कर समीक्षा की। उन्होने सर्वप्रथम पिछली समीक्षा बैठक मे दिये गये दिशा निर्देशो के पालन मे किये गये कार्यो की समीक्षा की। श्री वैष्णव ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि स्मार्ट सिटी द्वारा जो भी कार्य प्रगतिरत है, उन कार्यो की लगातार प्रतिदिन के हिसाब से मोनिटरिंग कर रिपोर्ट तैयार करे ताकि कार्यो को तय समयअवधि मे पूर्ण किया जा सके। श्री वैष्णव ने सभी कार्यो की फिजीकल औऱ फाइनेंसियल रिपोर्ट मे भी समरुपता रखने के लिये संबंधित अधिकारियो को जरुरी दिशा निर्देश दिये।
बैठक मे श्री वैष्णव ने डिपोजित वर्क जो स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदाय फंड से नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे है, जिनमे गांधी रोड का सोन्द्रीयकरण, संगीत एवं फाइन आर्ट काँलेज का उन्नीयकरण, नगर निगम संग्रहालय का उन्नीयकरण, गालव गेस्ट हाउस का पुनर्विकास कर आँडिटोरियम व मल्टीपर्पस हाँल, सहित अन्य कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया की वह इन कार्यो को समय सारणी बनाकर तेज गति से कार्यो को पूर्ण कराये। वही श्री वैष्णव द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियान्वित किये गए कार्य व वर्तमान में प्रगतिरत सभी कार्यों की वर्तमान कार्य स्थिती व वित्तीय स्थिती के बारे मे विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक मे श्री वैष्णव ने वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) पर लेजर शो की स्थापना और शिक्षा नगर स्मार्ट स्कूल मे लगाये जाने वाले फर्नीचर से संबंधित निविदा प्रक्रिया जल्द किये जाने को लेकर संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। बैठक मे श्री वैष्णव द्वारा शहर मे स्मार्ट सिटी व नगर निगम द्वारा वेस्ट टू आर्ट परियोजना के तहत विभिन्न क्षेत्रो मे लगायी गई कलाकृतियां और सेल्फी पाँइट के रखरखाब व उनके आसपास स्वच्छता रखने हेतु संबंधित अधिकारियो को जरुरी दिशा निर्देश दिये गये। बैठक के अंत मे निगमायुक्त श्री वैष्णव ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के आँपरेशन एंड मेनटेनेंस व उनके संबंधित पेमेंट इत्यादी की भी वस्तुस्थिती जांच कर जल्द से जल्द निराकरण करवाये जाने के लिये जरुरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।