छात्रावास में आंतरिक मामलों की जांच के लिए बनाई कमेटी..
भोपाल- भिंड 6 फरवरी 2025। अद्भुत प्रशासनिक योग्यता के धनी भिंड कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने युग क्रांति द्वारा प्रकाशित खबर की गंभीरता को मध्य नजर उस पर तत्काल संज्ञान लिया और डीपीसी व्मेयोश शर्मा को फंसाने की साजिश कर्ता कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एंडोरी की वार्डन रुचि भदोरिया को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है साथ ही इस साजिश के पीछे की वजह और छात्रावास के अंदर चल रही गतिविधियों की सत्यता जानने के लिए एक जांच कमेटी भी बना दी गई है जो कलेक्टर के मार्गदर्शन में जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी कर देगी।
कलेक्टर श्रीवास्तव से युग क्रांति संपादक ब्रजराज तोमर ने विस्तार से चर्चा करते हुए इस गंभीर मसले/खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उसे पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए उन्हें धन्यवाद व्यापित किया कि प्रदेश स्तरीय वांछित अभियान में आपकी यह पहल प्रेरणा दायक है एवं शिक्षा जगत में बच्चों के भविष्य के संवर्धन एवं संरक्षण में एक अहम कदम है।
इस खबर पर हुआ असर..
भिंड के एंडोरी बालिका छात्रावास के ऐब को दबाने के लिए की गई डीसीपी को फंसाने की साजिश