राजकुमार मिथौरिया बने म.प्र. तृतीय कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष

ग्वालियर 11/02/2025। म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा ग्वालियर के उपाध्यक्ष श्री अनिल उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 11/02/2025 को कार्यालय संयुक्त संचालक उधानिकी विभाग ग्वालियर के कार्यालय में पदस्थ श्री राजकुमार मिथोरिया उधान विकास अधिकारी को म प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ तहसील ग्वालियर सिटी का तहसील अध्यक्ष, राकेश सिंह जिलाध्यक्ष ने मनोनीत किया है। श्री मिथौरिया को नियुक्ति पत्र संघ के संरक्षक श्री कमल किशोर पाठक ने दिया तथा सभी ने मिष्ठान वितरत कर पुष्पहार पहना कर उनका स्वागत किया गया । स्वागत करने वालो में कमल किशोर पाठक, राकेश सिंह जिलाध्यक्ष अनिल उपाध्याय आलोक मिश्रा, प्रवीन कुमार आर्य , मुकेश शर्मा , पवन कुमार मिश्रा , नंदन कुमार कुशवाह , आदि ने स्वागत किया ।