सदस्यता अभियान 31 मार्च तक चलेगा उसके बाद चुनाव प्रक्रिया होगी शुरू
ग्वालियर। ग्वालियर प्रेस क्लब को लेकर चल रहे विवाद को लेकर एक बैठक प्रेस क्लब भवन पर हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि चुनाव तक प्रेस क्लब का संचालन 8 सदस्यीय समिति करेगी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट ने की और इस मौके पर प्रदीप तोमर व राजेश शर्मा सहित अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रेस क्लब में अब इलेक्ट्रोनिक मीडिया की भी हिस्सेदारी होगी साथ ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान यह भी तय किया गया कि 31 मार्च तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और इसमें अधिमान्य पत्रकारों के साथ ही गैर अधिमान्य पत्रकारो को भी सदस्यता खोली गई है। गैर अधिमान्य पत्रकारों को सदस्य बनाने के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया की 3-3 सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो यह तय करेगी कि कौन लम्बे समय से पत्रकारिता कर रहा है, लेकिन उसे अधिमान्यता नहीं मिल सकी है। कमेटी की अनुशंसा पर ऐसे गैर अधिमान्य पत्रकार सदस्य बन सकेगे। सदस्यता शुल्क के लिए अलग-अलग राय सामने आई उसके बाद निर्णय लिया गया कि सदस्यता शुल्क 500 रुपए होगी, यह सदस्यता एक साल के लिए अधिकृत मानी जाएगी। बैठक में तय किया गया कि पत्रकारों के बीच फूट डालने वाले किसी भी तत्व को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । ऐसे लोगों के चेहरे उजागर कर उनको प्रेस क्लब से बाहर किया जाएगा, क्योंकि ग्वालियर शहर की पत्रकारिता सौहार्दपूर्ण तरीके से होती आई है और आगे भी इसी तरह का सौहार्द बना रहे इसके लिए सभी ने एक मत से अपनी सहमति जताई। चुनाव तक प्रेस क्लब का संचालन करने के लिए जो समिति बनाई गई है उसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेश सम्राट, प्रदीप तोमर, राजेश शर्मा, बृजमोहन शर्मा, धर्मेन्द्र तोमर, राज दुबे, नासिर गौरी, सुशील कौशिक को शामिल किया गया है। बैठक में सुरेश दंडोतिया, सरदार गुरुशरण सिंह, प्रवीण दुबे, जोगेन्द्र सेन, धर्मेन्द्र तोमर, मचल सिंह बैस, प्रमोद शर्मा, रविन्द्र प्रताप सिंह कुशवाह, बृजराज तोमर, रविशेखर, सविता तिवारी, आनंद पाठक, मनीष शर्मा,अयूब खान, सुरजीत यादव, जितेन्द्र जादौन, सर्वेश पुरोहित, शाहिद खां,कर्ण मिश्रा,धर्मवीर सिंह,राजेश अवस्थी लावा, राहुल गौतम, अजय शर्मा,राजीव उपाध्याय,हर्षवर्धन सिंह, प्रबुद्ध वर्मा, मोनू राठोर, राज दंडोतिया, संजय सिंह भदौरिया, मनोज कुशवाह, हरिओम त्यागी,अनिल सिकरवार, संजय घोडके सहित कई पत्रकार साथी मौजूद रहे।