आरोपी आलोक कुमार खरे प्रभारी उपायुक्त आबकारी रीवा विदेश भागने की तैयारी में..
भोपाल 13 मार्च 2025। तकरीबन 5 वर्ष पूर्व लोकायुक्त टीम द्वारा इंदौर सहायक आबकारी आयुक्त आलोक खरे के तमाम ठिकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ से अधिक आय से अधिक संपत्ति बरामद कर इसके विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इस क्रम में आरोपी खरे के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करने क्रम अभी तक लगातार अटकलें चल रही थी क्योंकि चालन पेस करने से पहले शासन द्वारा दी जाने वाली अनुमति में लेतलाली के बहाने शासन आरोपी को बचाने की कोशिश में रहा मगर उपमुख्यमंत्री एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुमति देकर आरोपी खरे एवं उसके रहनुमाओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब किसी भी दिन रीवा संभाग के प्रभारी उपायुक्त (वर्तमान) के विरुद्ध कोर्ट में चालान पेश किया जा सकता है।
खरे जेल जाने के भय से विदेश भागने की तैयारी में है। इस क्रम में इसने स्वयं एवं अपनी पत्नी की दुबई जाने के लिए शासन से अनुमति मांगी जिसे कल दिनांक 12 मार्च 2025 को वाणिज्य कर उपसचिव श्रीमती वंदना शर्मा ने अमान्य कर दी है। इसे शासन ने एक आरोपी को विदेश भागने से रोक दिया जाने की नजरिया से देखा जा रहा है। मैडम रस्तोगी के जमाने से आबकारी विभाग में पॉलिसी मेकर के रूप में तूती बोलने वाले इस आबकारी किंग पर वाकई अब कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है।