ने करो ~6 का भव्य विमोचन भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भोपाल में किया

भोपाल। लेखक सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित पुस्तक “ने करो ~6” का भव्य विमोचन भजन सम्राट अनूप जलोटा द्वारा रामनवमी के पावन अवसर पर 6 अप्रैल, रविवार को भोपाल स्थित अनूप जलोटा संगीत अकादमी में किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में साहित्य और संगीत प्रेमियों की उपस्थिति रही। लेखक सत्येंद्र साहू ने बताया कि यह पुस्तक नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर सोच को मोड़ने का एक प्रयास है। वे कलम के माध्यम से समाज में जागरूकता और बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं।
“ने करो” श्रृंखला के अब तक पाँच संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं और यह छठा संस्करण, डॉ. नवीन सोनी ओम फ्रेक्चर एवं ट्रामा हॉस्पिटल(दमोह) के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है। पुस्तक का कवर डिज़ाइन आशुतोष वर्मा द्वारा किया गया है।बेक कवर डिजाइन नेहा साहू द्वारा किया गया है.विमोचन कार्यक्रम में आर. के. शर्मा, पंडित आशीष दुबे का विशेष सहयोग रहा. अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुधार सत्ता के प्रमुख गोपाल श्रीवास्तव, एडवोकेट रवि गोयल, अभिनेता-निर्देशक नितिन तेजराज, बख्शसी जी और बृजमोहन शर्मा सहित कई प्रशंसकों ने लेखक को शुभकामनाएं दीं।
लेखक ने आगे बताया कि पाठकों के लिए यह पुस्तक ऑनलाइन भी उपलब्ध है और इच्छुक पाठक इसे घर बैठे इस लिंक https://www.amazon.in/dp/9358231998 पर ऑर्डर कर सकते
पाठकों के स्नेह और उत्साह से प्रेरित होकर “ने करो ~7”संस्करण भी जल्द ही प्रकाशित होगा.