hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobetmatbetmatbet girişnakitbahisjojobetjojobet girişholiganbetaresbetaresbet girişjojobetholiganbet girişpadişahbetpadişahbet girişbetnanobetnano girişgalabetgalabet giriştrendbettrendbet giriş

विवेकानंद नीडम आरओबी व छात्रावासों का मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किया वर्चुअल लोकार्पण

तेजी से हो रहा है ग्वालियर का विकास – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं राज्य सरकार के मंत्रिगण भी कार्यक्रम में वर्चुअल हुए शामिल

ग्वालियर में सांसद श्री कुशवाह की मौजूदगी में हुआ लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन

ग्वालियर 08 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में तेजी से अनेक विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। ग्वालियर से आगरा तक सिक्स लेन एक्सप्रेस-वे के निर्माण से ग्वालियर और दिल्ली में कोई अंतर नहीं रहेगा। साथ ही वेस्टर्न बाईपास सहित अन्य बड़े-बड़े विकास कार्य होने जा रहे हैं, जिससे अधोसंरचनागत विकास के साथ – साथ आर्थिक दृष्टि से भी ग्वालियर विकसित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर में आयोजित हुए विवेकानंद नीडम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के लोकार्पण कार्यक्रम को भोपाल से वर्चुअल संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्वालियरवासियों को इस सौगात के लिये बधाई दी। साथ ही कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्वालियरवासियों को वेस्टर्न बाइपास के रूप में एक और बड़ी सौगात दी है। केन्द्र सरकार द्वारा 4 हजार करोड से अधिक लागत से प्रदेश में मंजूर की गईं चार महत्वपूर्ण सड़कों में ग्वालियर की वेस्टर्न बायपास भी शामिल है।


मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज ग्वालियर को सिर्फ रेलवे ओवरब्रिज के साथ-साथ छात्रावासों की सौगात भी मिली है। 50-50 सीटर कन्या छात्रावासों से ग्वालियर की अनुसूचित जाति की बालिकाओं को पढ़ाई के लिये आवासीय सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम भी पधार रहे हैं।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी वर्चुअल शामिल हुए। मंगलवार को यहाँ ग्वालियर में चंद्रबदनी नाका की ओर संभाग आयुक्त कार्यालय के समीप सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में आरओबी व छात्रावासों का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, नगर निगम के सभापति श्री मनोज तोमर, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, नगर निगम के पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। साथ ही कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर के विकास में नए-नए आयाम जुड़ रहे हैं। इस श्रृंखला में शामिल हुए नए आरओबी से शिवपुरी – दतिया हाईवे तक जाने के लिये एक और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चुनौतियों को अवसर में बदला है। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सम्पूर्ण प्रदेश में विकसित राज्य बनाने का काम कर रहे हैं। इससे ग्वालियर के विकास को भी नई ऊँचाईयां मिल रही हैं। मुख्यमंत्री ने आज नए आरओबी के साथ-साथ ग्वालियर को दो छात्रावासों का लोकार्पण भी किया है। श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को 1300 करोड रूपए लागत के वेस्टर्न बाइपास की सौगात मिली है, जिससे ग्वालियर के विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने पिछले वर्षों में ग्वालियर में स्थापित हुए विकास के विभिन्न आयामों का उल्लेख भी इस अवसर पर किया।
विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी वर्चुअल उदबोधन दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार से ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये भरपूर मदद कर रहीं हैं। प्रसन्नता की बात है कि ग्वालियर में एक साथ पाँच रेलवे ओवरब्रिज सरकार ने मंजूर किए थे। ये सभी पूर्ण हो चुके हैं, इससे ग्वालियरवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा मिली है। साथ ही शहर की तस्वीर बदली है। उन्होंने विवेकानंद नीडम आरओबी की शहरवासियों को बधाई दी। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने ग्वालियर के सुनियोजित विकास में योगदान के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति भी आभार जताया।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने भी इस अवसर पर वर्चुअल संबोधन दिया और सभी को विवेकानंद नीडम आरओबी के लोकार्पण की बधाई और शुभकामनायें दीं।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकसित ग्वालियर का संकल्प तेजी से मूर्तरूप ले रहा है। मुख्यमंत्री ने आज ग्वालियर को 50 करोड रूपए लागत के विकास कार्य सौंपे हैं। इनमें बहुप्रतीक्षित विवेकानंद नीडम आरओबी के साथ-साथ अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिये बनाए गए दो छात्रावास शामिल हैं।
सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने आरओबी व दो छात्रावासों की सौगात देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि ग्वालियर में विकास कार्यों की श्रृंखला चल रही है। निर्माणाधीन बड़े-बड़े कार्यों के पूर्ण होने पर आगे चलकर निश्चित ही ग्वालियर एक विकसित शहर का रूप लेगा। उन्होंने कहा निर्माणधीन रेलवे स्टेशन, आगरा – ग्वालियर ग्रीन एक्सप्रेस-वे, वेस्टर्न बाइपास व एलीवेटेड रोड सहित अन्य कार्य पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि जल्द ही हरीशंकरपुरम सहित अन्य क्षेत्रीय बस्तियों की सुविधा के लिये एक रेलवे अंडरब्रिज की आधारशिला भी रखी जायेगी। मोहना के समीप भी एक आरओबी बनने जा रहा है।
सांसद श्री कुशवाह ने यह भी कहा कि हम सब मिलजुलकर और दलगत भावना से ऊपर उठकर ग्वालियर को विकसित शहर बनायेंगे। डबल इंजन सरकार का फायदा भी ग्वालियर को मिलेगा।
पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विवेकानंद नीडम रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजर रही सड़क शहर की सबसे प्रमुख सड़क के रूप में स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि खुशी की बात है पिछले लगभग 8 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा ग्वालियर को 5 आरओबी की सौगात दी गई है। इसी कड़ी में मोहना कस्बे के निवासियों की सुविधा के लिये आरओबी सरकार ने मंजूर किया है, इसका काम भी जल्द शुरू होगा।


महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि हम सभी दलगत भावना से ऊपर उठकर ग्वालियर के विकास में सहभागी बनें। महापौर ने आरओबी के लोकार्पण की सभी को बधाई दी।
विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा खुशी की बात है कि ग्वालियर को आज एक और आरओबी मिला है। इससे शहरवासियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने ग्वालियर के विकास में हर संभव सहयोग देने की बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से बटन दबाकर ग्वालियर में विवेकानंद नीडम के समीप नवनिर्मित आरओबी एवं छात्रावासों का वर्चुअल लोकार्पण किया। यहाँ ग्वालियर में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर ग्वालियर की जनता को आरओबी व छात्रावास समर्पित किए। ग्वालियर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता सामाजिक सुरक्षा व कल्याणी पेंशन एवं मुख्यमंत्री कामकाजी महिला कल्याण योजना सहित सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बोले अद्भुत है यह लोकार्पण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुशनुमा अंदाज में कहा कि यह लोकार्पण कार्यक्रम अद्भुत है। केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रेल में सफर करते हुए कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नईदिल्ली से, जबलपुर से लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह एवं प्रभारी मंत्री श्री तुलसी सिलावट नर्मदापुरम से इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुडे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा भोपाल में मेरे साथ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सहित तोमर विराजमान है। सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर में मौके पर मौजूद हैं। इसलिए यह अद्भुत लोकार्पण कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें ग्वालियर के बहादुरा के लड्डू पसंद हैं। आज जो सौगात ग्वालियर को मिली है सहज ही परस्पर मिठाई खिलाने का भी एक सुअवसर है।

ग्वालियर-चंबल अंचल में भी उद्योगों के लिए बना है अनुकूल वातावरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उद्योगों के लिए प्रदेश में काफी अनुकूल वातावरण बना है। ग्वालियर-चंबल अंचल में भी तेजी के साथ औद्योगिक विकास हो रहा है। गत मार्च माह में ग्वालियर-चंबल अंचल में नई औद्योगिक इकाईयों की आधारशिला रखी गई है। साथ ही आगे चलकर बड़ी-बड़ी इकाईयां यहां मूर्तरूप लेंगीं।
उन्होंने कहा बड़े उद्योग हों या लघु अथवा सूक्ष्म उद्योग सभी के लिये प्रदेश में काफी अनुकूल वातावरण बना है। इन्हें राज्य शासन द्वारा 5200 करोड रुपए की देनदारी देकर शून्य की स्थिति प्राप्त की गई है। ऊर्जा विभाग ने भी कोयले से संबंधित भुगतान का कार्य पूर्ण कर लिया है।
प्रदेश के विकास में सभी का सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नागरिकों को आगामी 10 अप्रैल को महावीर जयंती और 14 अप्रैल की अंबेडकर जयंती की अग्रिम बधाई भी दी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1 लाख 52 हजार रुपए वार्षिक से अधिक हो गई है। प्रदेश का बजट 5 वर्ष में दुगना हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है।

नदी लिंक परियोजनाओं का लाभ भी ग्वालियर-चंबल को मिलेगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा पार्वती काली सिंध चंबल अंतरराज्यीय नदी जोड़ो परियोजना से भी ग्वालियर चंबल क्षेत्र लाभान्वित होगा। पार्वती काली सिंध चंबल परियोजना और केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना दोनों से यह संभाग लाभान्वित होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में श्योपुर और अन्य जिलों की विशेष पहचान है।

आरओबी बनने से शहरवासी चंद्रबदनी नाका से हाईवे तक सीधे जा सकेंगे

लगभग 937 मीटर लम्बाई और 76 मीटर स्पान में केन्द्रीय सड़क निधि से 42 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण संभाग और रेलवे द्वारा इस आरओबी का निर्माण किया गया है। रेलवे द्वारा आरओबी के 37 मीटर भाग का निर्माण किया गया है। यह आरओबी बनने से एजी ऑफिस ब्रिज पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही लश्कर कम्पू से लेकर अन्य बस्तियों के निवासियों को कलेक्ट्रेट व न्यू सिटी सेंटर की बस्तियों एवं हाईवे तक जाने में कम दूरी तय करनी पड़ेगी। साथ ही जाम से मुक्ति मिलेगी। चंद्रबदनी नाका से अब हाईवे (शिवपुरी व दतिया राष्ट्रीय राजमार्ग) तक एक और सीधी सड़क शहरवासियों को मिल गई है।

इन छात्रावासों का हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आरओबी के साथ-साथ लगभग 7 करोड 87 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन ठाठीपुर व अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन सिरोल का भी वर्चुअल रूप से लोकार्पण किया। ये दोनों छात्रावास 50 – 50 सीटर हैं और प्रत्येक छात्रावास का निर्माण 3 करोड 93 लाख 38 हजार रूपए की लागत से किया गया है।