हजीरा सिविल अस्पताल में शुरु हुई सीटी स्कैन मशीन

ग्वालियर 08 अप्रैल 2025 । उप नगर ग्वालियर के सिविल अस्पताल हजीरा में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के ज्येष्ठ भ्राता कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की स्मृति में सीटी स्केन मशीन की सुविधा मंगलवार से प्रारम्भ हो गई। मंगलवार को सीटी स्कैन मशीन द्वारा पहले मरीज़ का परीक्षण किया गया। सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सिविल अस्पताल हजीरा में ग्वालियर-चंबल अंचल के किसी भी अस्पताल से कम दामों में आम जन के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां सीटी स्कैन मशीन की जांच की ट्रायल कर लिया गया था। यहां पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएसआर फंड से सीटी स्कैन मशीन लगाई है। जिसका शुभारंभ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की माताजी ने 4 जनवरी को किया था। लेकिन एटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड (एईआरबी) से प्रमाण पत्र न मिल पाने के कारण मशीन शुरु नहीं हो सकी थी।
उल्लेखनीय है कि सिविल अस्पताल हजीरा के कायाकल्प के लिये ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर समर्पित भाव से जुटे हैं। उनके प्रयासों से इस अस्पताल में आईसीयू शुरू हुआ है। यहाँ पर बच्चों का आईसीयू पहले से ही सफलतापूर्वक संचालित है। इसके अलावा अस्पताल में डायलेसिस, एक्स-रे डिजिटल, ब्लड स्टोरेज यूनिट, पैथोलॉजी, यूसीजी, सर्जरी-जनरल ऑर्थों, टीबी यूनिट, फिजियो थैरेपी, नेत्र ओपीडी व ऑपरेशन, आकस्मिक सेवाएं, पुरुष, महिला व बाल रोगियों के अलग-अलग वार्ड एवं किचिन इत्यादि सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सिविल अस्पताल हजीरा की ओपीडी में औसतन एक हजार से लेकर 1500 मरीजों का ऑपरेशन हो रहा है।