ग्वालियर 25 अप्रैल 2025। ज्ञातव्य है कि एमिटी लॉ स्कूल एमिटी विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश द्वारा एक सारगर्भित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया जिसका शीर्षक “एक राष्ट्र एक चुनाव” था।
दिनांक 25 अप्रैल 2025 को इस निबंध प्रतियोगिता का समापन समारोह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति रोहित आर्या (पूर्व न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ नितेश शर्मा- सदस्य, एक राष्ट्र एक चुनाव समिति, मध्य प्रदेश थे।
समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री जस्टिस रोहित आर्य जी ने बताया कि यह विषय इतना सुसंगत है कि जिसके बारे में अधिक से अधिक लोगों को प्रसारित किया जाना अतिआवश्यक है और इस बाबत एमिटी लॉ स्कूल एमिटी विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के प्रयास सराहे जाने चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ नितेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस मुहिम का संवर्धन इसके प्रचार प्रसार से ही संभव है।
इस अवसर पर एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर जनरल वी के शर्मा (ए वी एस एम) ने बताया कि लोकतंत्र की एक सुदृढ़ छवि पारदर्शी मतदान से ही संभव है और एक राष्ट्र एक चुनाव की माँग समय की आवश्यकता है।
एमिटी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो डॉ आर एस तोमर ने कहा कि छात्रों द्वारा निबंध के माध्यम से व्यक्त किये गये विचारों एवं सुझावों को संकलित कर एक राष्ट्र एक चुनाव समिति को भेजा जायेगा।
एमिटी लॉ स्कूल के निदेशक मेजर जनरल राजिंदर कुमार (एवीएसएम, एसएम, वीएसएम) पूर्व न्यायाधीश महाधिवक्ता (थलसेना) ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि एमिटी लॉ स्कूल द्वारा इस निबंध प्रतियोगिता के पहले 5 मार्च 2025 को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था।
इस निबंध प्रतियोगिता के आजोजक सह प्राध्यापक डॉ संजुम बेदी, डॉ अरुण शर्मा एवम् डा आकाश गुप्ता ने बताया कि देश भर से विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर 64 निबंधों को उनकी रचना शैली के आधार पर चिन्हित किया गया जिसमें विजेताओं का नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एमिटी लॉ स्कूल के सभी प्राध्यापकजन एवं छात्र संयोजक यशवर्धन सिंह और अनुष्का आनंद की भूमिका सराहनीय रही।
विद्यालय स्तर विजेता:
1. अनया कगदियल, सिन्धिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर 2. अध्यति राजाराजन, सिन्धिया कन्या विद्यालय,ग्वालियर 3. आर्ना नारायणी- सिन्धिया कन्या विद्यालय ग्वालियर
महाविद्यालय स्तर विजेता:
1. प्रगति सिंह- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मेघालय 2. चेतना पाराशर, एमिटी विश्वविद्यालय ग्वालियर 3. रविकांत जमोरिया- दिल्ली विश्वविद्यालय