मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 मई को ग्वालियर प्रवास पर..
ग्वालियर 03 मई 2025/ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल शनिवार 3 मई को राजकीय विमान द्वारा अपरान्ह 3 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पर पधारे। विमानतल पर राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, आईजी श्री अरविंद सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। राज्यपाल श्री पटेल 4 मई को ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 मई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 मई को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 4.25 बजे राजकीय विमान से ग्वालियर विमानतल पधारेंगे। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि 8.30 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।