राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तत्परता से कार्य करें : श्रीमती चौहान

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न..

ग्वालियर 26 मई 2025/ राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तत्परता दिखाएँ। राजस्व अधिकारियों का मूल काम राजस्व प्रकरणों का निराकरण करना है। एक वर्ष एवं उससे अधिक के लंबित प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ अधिकारी करें। इसके साथ ही सीएम हैल्पलाइन में राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण भी संतुष्टिपूर्वक किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ वसूली एवं आरआरसी प्रकरणों के निराकरण की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, एडीएम श्री टी एन सिंह सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा है कि लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से जो आरआरसी जारी की गई है उनकी वसूली का कार्य भी तत्परता से किया जाए। इसके लिये आवश्यक हो तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय उपक्रमों के लिये जमीन आवंटन के जो प्रकरण लंबित हैं उनका निराकरण भी तेजी के साथ किया जाए।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह भी निर्देश दिए कि न्यायालयों में जो प्रकरण विचाराधीन हैं उनमें शासन का पक्ष समय पर प्रस्तुत हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाएं। अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण भी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप किया जाए।