ग्वालियर 28 मई 2025। वीर शिरोमणी सनातन धर्म रक्षक, क्षत्रिय कुलभूषण, स्वराजनायक, स्वाभिमान एवं सूरवीरता के प्रतीक मेवाड़पति महाराणा प्रताप की जन्म जयंती अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा 29 मई को गोला का मंदिर चौराहे पर प्रतिमा स्थल पर प्रातः 8 बजे धूमधाम से मनाई जाएगी ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति मैं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ग्वालियर के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष ज्येष्ठ सुधी तृतीया 29 मई को है , अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर राजेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में प्रदेश, संभाग एवं जिला कार्यकारिणी एवं नगर में निवासरत महासभा के समस्त पदाधिकारी प्रातः 8 बजे गोला का मंदिर प्रतिमा स्थल पर एकत्रित होकर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण करेंगे । ज़िलाध्यक्ष भदौरिया ने ग्वालियर नगर में निवास करने वाले समस्त क्षत्रियों से निवेदन किया है कि अब वे अधिक से अधिक संख्या में प्रातः8 बजे गोला का मंदिर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पहुँचने का कष्ट करें।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मनाएगी महाराणा प्रताप जयंती
