ग्वालियर। महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती आज महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार एवं 16 ग्वालियर पूर्व से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा स्थल पर धूमधाम से मनाई। आज सुबह 8 बजे महापौर डाॅ. श्रीमती शोभा सतीश सिकरवार एवं विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिमा स्थल गोला का मंदिर चौराहा पर एकत्रित हुये और महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया।
इस अवसर पर विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भारत का इतिहास कई महान योद्धाओं की वीरगाथाओं से भरा पड़ा है। यहाँ की पुण्यभूमि पर ऐसे महान वीरों का जन्म हुआ है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। भारत में जन्में वीरों ने अपनी “वीरता, आत्मसम्मान और देशभक्ति” समाज की चेतना को जगाए रखने के लिए सदैव प्रेरित किया। ऐसे ही भारत के वीर योद्धाओं की बात जब भी उठती है, तो इसमें महाराणा प्रताप के नाम की चर्चा जरूर उठती है, महाराणा प्रताप, एक ऐसे वीर योद्धा थे जिनको दुनिया आज भी याद करती है। उनका जीवन न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जिन्होंने अपनी वीरता, स्वाभिमान और साहस से लोगों को सदैव प्रेरणा दी है।
महापौर और विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाई महाराणा प्रताप जयंती
