hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10

ग्वालियर सांसद कुशवाह ने केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव से भेंट की

ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया

रेल्वे स्टेशन डबरा पर गाड़ियों के हॉल्ट के लिए सौंपा पत्र

ग्वालियर/दिल्ली 04 जून 2025/ सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णवी से मुलाकात कर ग्वालियर बेंगलुरु ट्रेन की स्वीकृति देने के लिए आभार प्रकट किया । साथ ही रेलवे स्टेशन डबरा पर गाड़ियों के हाल्ट के संबंधित पत्र दिया और कामाख्या देवी के लिये सीधी रेल सुविधा प्रदान करने लिए पुनः आग्रह किया।
सांसद श्री कुशवाह ने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में रेल्वे स्टेशन डबरा से लगभग 10 लाख जनसंख्या का आवागमन जुड़ा हुआ है। वर्तमान में अमृत भारत योजनान्तर्गत रेल्वे स्टेशनों का जीर्णोद्वार कार्य भी प्रगतिरत है। डबरा में ए-ग्रेड मंडी होने से मालभाड़ा परिवहन भी रेल्वे के माध्यम से होता है, डबरा रेल्वे स्टेशन से गुजरने वाली, जीटी एक्सप्रेस, हीराकुण्ड एक्सप्रेस, गीताजंली एक्सप्रेस (खजुराहो कुरूक्षेत्र) एवं गोंडवाना एक्सप्रेस का हॉल्ट दिये जाने की नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों संगठनों द्वारा निरंतर मांग की जा रही है।
जनहित एवं रेल्वे आय को दृष्टिगत रखते हुये रेल्वे स्टेशन डबरा पर जीटी एक्सप्रेस, हीराकुण्ड एक्सप्रेस, गीताजंली एक्सप्रेस (खजुराहो कुरूक्षेत्र) एवं गोंडवाना एक्सप्रेस का हॉल्ट नियमानुसार स्वीकृत किये जाने का सादर आग्रह है। नॉर्दन ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली से वाया आगरा, ग्वालियर, इटावा, कानपुर संचालित करने के आग्रह किया।
सांसद श्री कुशवाह ने रेल मंत्री श्री वैष्णव को अवगत कराया कि ग्वालियर से असम कामाख्या देवी मंदिर के लिये सीधी रेल सुविधा नही है। वर्तमान में नई दिल्ली से वाया टूंडला, इटावा, कानपुर होते हुऐ कामाख्या देवी के लिये नॉर्दन ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (12505 एण्ड 06) संचालित है। यदि नॉर्दन ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से वाया आगरा, ग्वालियर, इटावा, कानपुर होते हुऐ संचालित किया जाता है, तो उत्तरप्रदेश के साथ राजिस्थान एवं मध्यप्रदेश के यात्रीयो को भी असम कामाख्या देवी के लिये सीधी सुविधा मिल सकेगी। रेल्वे को कोई अतिरिक्त भार न होकर यात्रीयों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में नागरिकों को सुविधायें उपलब्ध हो सकेंगीं।