ग्वालियर 5 जून 2025 । ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी के उटील मंडल की आज कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें सुधाकर पाठक को अध्यक्ष एवं राघवेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
उटील मंडल की पूरी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर के साथ-साथ अन्य उपाध्यक्षों में माखन सिंह यादव, हमीर सिंह, रामधर कुशवाह, महेश किरार , मनोज शर्मा महामंत्री- सुरेश बघेल, 6 मंत्रियों में गजेंद्र लोधी, सुभाष गौड, अमृतलाल प्रजापति, श्रीमती रमा जाटव, रघुवर राठौर ,प्रमोद शर्मा, कोषाध्यक्ष हरि बघेल, सह कोषाध्यक्ष हरिशंकर चौहान, कार्यालय मंत्री राजेंद्र बंजारा, सह कार्यालय मंत्री नरेश कुशवाह, मीडिया प्रभारी गिर्राज ओझा, सह मीडिया प्रभारी श्रीमती नीलम यादव, सोशल मीडिया प्रभारी भारती तिवारी, सह सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमती विमला जाटव, आईटी सेल संयोजक श्रीमती रेखा तोमर, सह आईटी सेल संयोजक श्रीमती प्रेमलता यादव, नीति एवं शोध प्रभारी राहुल राठौर नियुक्त किए गए। नवनियुक्त उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अपने मन, कर्म और वचन से पार्टी के दिए हुए कार्य एवं संकल्प को पूरे निष्ठा के साथ पूर्ण करूंगा एवं संगठन के विकास के लिए सदा समर्पित रहूंगा।
राघवेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर ग्वालियर शहर एवं ग्रामीण से क्षेत्र से बधाई देने वालों में बृजराज सिंह तोमर, वीर बहादुर सिंह भदोरिया, दीपेंद्र भदोरिया, राजेंद्र तोमर, विजय राठौड़, मनोज शर्मा, सीपी सिंह, अजय राठौर, एमपी गुप्ता, देवेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, मनीष सिंह आदि बंध- बांधव शामिल रहे।