ग्वालियर आयुक्त कार्यालय में किया अटैच..
भोपाल 11 जून 2025। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में चहुंओर कौरवों से घिरे श्री कृष्ण और अर्जुन की दोहरी भूमिका में मध्य प्रदेश परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने फिर से धर्म की आन रखी।
बता दें कि धुआंधार अवैध वसूली पर विराम लगाने के क्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्टों को बंद करा कर नई व्यवस्था लागू की। मगर फिर भी इस अवैध वसूली पर लगाम कसना भले ही नामुमकिन सा जरूर हो गया है लेकिन विभाग में व्याप्त इस भयंकर महामारी विरुद्ध आयुक्त विवेक शर्मा ने जो धर्म युद्ध का शंखनाद किया है उसे वह लगातार अंजाम देने में सफल हो रहे है।
युग क्रांति या अन्य समाचारों अथवा माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को वो ना सिर्फ तत्काल संज्ञान में लेते हैं बल्कि उस पर यथोचित कार्रवाई भी करते हैं ऐसे वो कई उदाहरण पेश कर चुके हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने शिवनी-1(खवासा) के चेकप्वाइंट प्रभारी जेपी उईके को तत्काल प्रभाव से प्रभार से मुक्त करते हुए ग्वालियर परिवहन आयुक्त कार्यालय में आगामी आदेश तक अटैच करने का आदेश जारी किया है। उइके के विरुध अवैध वसूली एवं अन्य अनियमितताओं से संबंधित तमाम गंभीर शिकायत थी। बता दें कि यह चेक प्वाइंट (खवासा) वीरेश तुमराम के अधिपत्य का है जिस पर उईके डमी कैंडिडेट के रूप में पद्दस्त थे इसी के चलते यह बलि का बकरा बन गया , ऐसी आसन का जताई जा रही है।