अवैध उत्खनन को लेकर सदस्यों ने अधिकारियों को घेरा
भोपाल 11 जुलाई 2025। आज भोपाल जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति एवं साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष श्रीमती रामकुवर नौरंग सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी ने अध्यक्ष की अनुमति से बैठाक का एजेंडा रखकर कार्रवाई शुरू की।
शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्य विनय मेहर ने ग्रामीण क्षेत्र के 25 वर्षों से अधिक के बने हुए भावनाओं की दशा के बारे में सदन को बताया कि स्कूल भवन जंजर हालत में है बरसात में पानी टपकता है बच्चे बैठकर पढ़ाई करते हैं कभी भी अनहोनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है ऐसे स्कूल भवनों को चिन्हित कर उन्हें तोड़ा जाए और नए भवन बनाए जाए नहीं तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है यह मुद्दे को विनय मैहर ने बहुत गंभीरता से उठाते हुए बच्चों के भविष्य की चिंता की।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट ने बैरसिया रोड पर हो रही अवैध खनन का मुद्दा जोर-शोर से उठाते हुए खनन विभाग के अधिकारि अशोक नागल को घेरा। उपाध्यक्ष मोहनसिंह जाट ने चिल्ला चिल्ला कर सदन में सबूतों को दिखाते हुए कहा कि मैडम जी खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की मिली भगत से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत ईंटखेड़ी के ग्राम मस्तीपुर, बिनपुर, रतटल खजूरी, पूरा छिंदवाड़ा, कोढी, मनी खेड़ी, करदई, एवं ग्राम पंचायत शाहपुर में अवेद उत्खनन हो रहा है। खनन माफिया के द्वारा जितनी परमिशन ली गई है उससे अधिक की जमीन खौदडालि है हम निरीक्षण करने जाते हैं तो उनके अधिकारी पहले ही माफिया को सूचना दे देते हैं वह अपनी जेसीबी पोकलेन मशीन डंपर वहां से हटा लेते हैं। साबुन के हजारों पेड काट डाले हैं।खदानों में तार फैनसिल नहीं है पानी भरने के कारण दुर्घटना होने की संभावना रहती है गिट्टी खदानों एवं खदानों पर कार्रवाई करते हुए तार पेंसिल की व्यवस्था के साथ दोषियों पर कार्रवाई करें। खदान के माध्यम से हजारों पेड़ों की बलि दी जा रही है केंद्र एवं राज्य प्रदेश सरकार एक पेड़ मां के नाम लगाकर हरा-भरा कर रहे हैं और अधिकारियों की मिली भगत से खदान माफिया पेड़ पौधे काटकर जंगल मिटा रहे। बेरसिया विधायक प्रतिनिधि दीपक गुर्जर ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़कों की खराब हालत का मुद्दा उठाते हुए सड़कों की मरम्मत करने की बात कही इसका सभी सदस्यों ने समर्थन करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को घेरा।
सदस्य विनय मेहर ने वन विभाग के अधिकारियों से बैरसिया क्षेत्र के तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले मजदूरों का जो पैसा रुका है उसे पैसे दिलाने की मांग जोर शोर से उठाते हुए कहा कि गरीब लोग दिन भर मेहनत करते हुए तेंदूपत्ता तोड़ते है, वन विभाग के अधिकारियों ने उनका पैसा रोक लिया है उन्हें उनकी पूरी मेहनत का पैसा दिया जाए। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने-अपने बात की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। सीईओ इलला तिवारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सदस्यों के द्वारा बताई जा रही समस्याओं का समाधान जल्दी से जल्दी कर मुझे सूचित करें।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामकुवर नौरंग सिंह गुर्जर, मोहन सिंह जाट उपाध्यक्ष, बेरसिया विधायक प्रतिनिधि दीपक गुर्जर,सदस्य विनय सिंह मेहर, रश्मि अवनीश भार्गव, देव कुंवर अनिल हाडा, विक्रम बालेश्वर, गंगा मिश्रीलाल मालवीय, फंदा जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया एवं शिक्षा विभाग, कृषि, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास, उद्यानकी, सामाजिक न्याय, सहकारिता, वन विभाग आदि के विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।