पूर्व नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र सिंह तोमर की जन्म जयंती पर ऊर्जा मंत्री ने छात्र-छात्राओं को बांटी पुस्तकें

ग्वालियर। जीवनभर समाजसेवा और जनकल्याण के लिए समर्पित रहे नगर निगम ग्वालियर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की जन्म जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रामाजी का पुरा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पाठ्पुस्तकें वितरित की।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बड़े भाई साहब द्वारा दिए संस्कारों और विचारों से प्रेरणा लेकर हम समाज के भविष्य को शिक्षा से सशक्त करने का सतत प्रयास कर रहे हैं।
शिक्षा ही वह शक्तिशाली साधन है, जिससे हम उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सकते हैं। बड़े भाई साहब का जीवन लोकसेवा, सरलता और समर्पण का प्रतीक रहा है। यह आयोजन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र श्री सूर्य प्रताप सिंह तोमर (हितांशु) सहित अन्य परिजन भी उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा उनके परिवार ने कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की पुरानी छावनी स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा सीताराम धुन का वाचन किया।