केवल मेवा का ही प्रसाद खायेंगे हनुमान जी..
ग्वालियर 12 जुलाई 2025। लाखों भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा के प्रतीक विशिष्ट धार्मिक महत्व रखने वाले अंचल के प्रसिद्ध जौरासी हनुमानजी मंदिर प्रबंधन ने आम लोगों के मंदिर के अंदर प्रसाद लेने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है । एक ओर जहॉं श्रद्धालु दूर-दूर से भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जौरासी पहुँचते हैं और मंदिर के बाहर बनी स्थाई और अस्थाई दुकानों से भगवान के प्रति भाव प्रकट करने के लिए प्रसाद क्रय करके जब मंदिर की चौखट पर पहुँचते हैं तो पता लगता है कि मंदिर प्रबंधन ने प्रसाद अंदर ले जाने की मनाही कर रखी है। श्रद्धालुओं से प्रसाद बाहर ही रखवाया जा रहा है इस काम के लिये मंदिर प्रबंधन ने बाक़ायदा लोगों को मंदिर की चौखट पर तैनात कर रखा है जो श्रद्धालुओं से कहते हैं कि मंदिर के अंदर साधारण मिठाई प्रसाद नहीं जाएगा केवल मेवा प्रसाद ही जाएगा। मंदिर प्रबंधन के इस निर्णय से जहाँ एक ओर आम श्रद्धालु के भक्तिभाव को तिरस्कृत किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर मंदिर के बाहर स्थित दुकान वालों की चाँदी हो रही है।
युगक्रांति समाचार पत्र के संवाददाता ने मंदिर प्रबंधन से इस बारे में जानने की कोशिश की तो नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर प्रबंधन से संबंधित लोगों ने बताया कि आम प्रसाद को भगवान की मूर्ति और परिसर से दूर रखने का उद्देश्य भगवान के विग्रह एवं परिसर की स्वच्छता बनाये रखना है, क्योंकि इस प्रसाद में कई प्रकार के अमानक खाद्य पदार्थ मिले हुए हैं । मंदिर प्रबंधन का कहना है कि शिकायत स्थानीय प्रशासन से कई बार की गई है लेकिन कभी भी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों के प्रसाद की सेमंपलिंग या चैकिंग नहीं की गई है।