महासमुंद 12 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा के रायगढ़ा जिले के शिकारपाई पंचायत के कंजामयोगी गांव के युवक- युवती को प्रेम करना भारी पड़ा। आदिवासी समुदाय के युवक-युवती को एक ही गोत्र का होने के नाते दोनों भाई बहन हुए लेकिन दोनों आपस में प्रेम करते थे। जिसकी जानकारी गांववालों को लगी तो उन्होंने तुरंत पंचायत बुला ली। पंचायत में दोनों को कड़ी सजा देने का फैसला सुनाया गया और हल से बांधकर खेत जूतवाया गया।
क्रूरता की सारी हदें पार कर गाँव वालों ने प्रेमी जोड़े की पिटाई की और दोनों को गांव से बहिष्कृत कर दिया। इस घटना के बाद से युवक और युवती लापता हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । गाँव वालों के करतूत का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद कल्याणपुरसिंह थाने की पुलिस युवक युवती की तलाश में जुटी ।