ग्वालियर 13 जुलाई 2025। आज हकीम देवी प्रसाद रामप्यारी न्यास स्थित चित्रगुप्त धाम सर्व देव मंदिर कायस्थ छात्रावास ग्वालियर में दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक संपन्न हुआ। यह जानकारी न्यास के सचिव अरुण कुलश्रेष्ठ ने दी एवं बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के चार बार के जिला अध्यक्ष एवं ग्वालियर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री अभय चौधरी रहे एवं उन्होंने बताया कि अभी तक इस परिचय सम्मेलन द्वारा डेढ़ हजार से ज्यादा युवक युवतियों के रिश्ते तय हो चुके हैं। परिचय सम्मेलन में ग्वालियर ही नहीं आसपास के क्षेत्र के जैसे कि शिवपुरी ,भिंड ,मुरैना ,दतिया, डबरा ,भितरवार ,भंडार ,अंबा, पोरसा जैसे मध्य प्रदेश के शहर ही नहीं अपितू आसपास के प्रदेशों के शहरों से जैसे कि धौलपुर ,झांसी ,आगरा ,मथुरा, दिल्ली जैसे यूपी और राजस्थान वह अन्य राज्यों से भी कायस्थ परिवार अपने बच्चों को लेकर यहां आते हैं कार्यक्रम को विधि विधान से भगवान चित्रगुप्त जी की आरती कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया एवं संचालन करते हुए उन्होंने बताया कि इस तरह के सामाजिक युवक युवती परिचय सम्मेलनों की सभी समाजों में महिति आवश्यकता है क्योंकि आजकल एकांकी परिवार की संख्या ज्यादा हो गई है एवं एकांकी परिवार होने के साथ-साथ लोगों का झुकाव मोबाइल की तरफ ज्यादा होने के कारण सामाजिक मेल मिलाप में अत्यधिक कमी आई हुई है और विशेष कर हिंदू समाज में तो एक या दो बच्चे होने के कारण आपस में मामा ,बुआ, चाचा, ताऊ, मौसी मौसी के रिश्ते भी बहुत कम हो गए हैं पुराने जमाने में तो यह रिश्तेदार ही आपस में बातचीत करके बच्चों के रिश्ते तय करवा दिया करते थे लेकिन अब लोगों का मेलजोल भी आपस में कम हो गया है। इस कारण ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता हर समाज में ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से टी एस सक्सेना, उदय श्रीवास्तव ,संजय सक्सेना, नवीन चौधरी, रविंद्र मोहन सक्सैना डबरा से, भरत श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव गोहद से, अभय सक्सैना, देवेंद्र श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, वर्षा श्रीवास्तव आदि कायस्थजन बारिश होने के बावजूद भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।