ग्वालियर 18 जुलाई 2025। ग्वालियर स्मार्ट सिटी इंक्यूबेशन सेंटर (जी इंक्यूब) द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे है। इसी उद्देश्य को और मजबूत करने के लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा यशस्विनी वुमन एंटरप्रेन्योरशिप सेल की भी शुरुआत की है। ‘यशस्विनी’ का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनकी नेतृत्व क्षमता को निखारना, और उन्हें स्टार्टअप जगत की सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करना है।
इसी के तहत ‘यशस्विनी’ का पहला सत्र 19 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे से प्रारंभ हो रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में ग्वालियर एवं आसपास की 20 प्रतिभाशाली महिलाओं का चयन किया गया है, जो आने वाले 12 हफ्तों तक प्रति शनिवार व्यवसाय की दुनिया को करीब से समझेंगी।
पहले सत्र में दिल्ली से आमंत्रित स्टार्टअप विशेषज्ञ सुश्री प्रतीक्षा दुबे महिलाओं को यह समझाएंगी कि कैसे एक विचार को ठोस योजना में बदला जाए, व्यवसाय की नींव कैसे रखी जाए और सफलता की दिशा में ठोस कदम कैसे उठाए जाएं।
महिलाएं सीखेंगी बिज़नेस की बारीकियाँ – ‘यशस्विनी’ का पहला सत्र आज से
