नंबरों की जांच करेगा माध्यमिक शिक्षा मंडल..
मालव कन्या उमावि इंदौर की कॉपियों में उजागर हुई गड़बड़ी..
12वीं बोर्ड परीक्षा की रिटोटलिंग में 34 नंबर को बढ़ाकर किए 43..
इंदौर 23 जुलाई 2025। जिस माध्यमिक शिक्षा मंडल पर बच्चों का भविष्य बनाने का जिम्मा है, वह खुद जादूगरी दिखा रहा है। जादू भी ऐसा कि शिक्षक के बढ़ाए बगैर ही रिटोटलिंग में 34 अंक बढ़कर 43 हो रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह कि यह जादू किसी एक जगह नहीं, बल्कि कई जगह हुआ है। जिस शिक्षक के पास रिटोटलिंग की जिम्मेदारी थी, उन्हें जब इसका पता चला तो वे भी चौंक गए। उन्होंने मंडल को लिखित शिकायत की। उनका कहना है कि उनके मूल्यांकन आइडी से किसी ने कूटरचित लेख के माध्यम से अंक बढ़ा दिए हैं। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा जो अंक दिए है वे परिवर्तित अंकों से मेल भी नहीं खाते हैं। कापी के प्रथम पृष्ठ पर भी ओवर राइटिंग की गयी है जिसके बाद मेरे हस्ताक्षर भी नहीं है। इसी प्रकार का परिवर्तन एक ओर अन्य कोपी में भी किया गया है। इस पर मूल्यांकन प्रभारी आरोपी बबीता हवारन गोलमोल जवाब दे रही है।
भोपाल तक शिकायत पहुंचने के बाद मूल्यांकन केंद्र के अधिकारी अब मामला दबाने के प्रयास में लगे हैं। हालांकि भोपाल से जांच शुरू हो गई है। आशंका है कि जांच में अंक बढ़ाने के नाम पर जादूगरी करने वाले किसी बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता है। मालव कन्या उमावि में हुई कापियों की जांच में यह गड़बड़ी उजागर हुई। शिक्षिका ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मूल्यांकन आइडी का दुरुपयोग करअंक बढ़ाए गए हैं। शिक्षिका ने स्पष्ट किया कि उन्होंने स्वयं इतने अंक नहीं दिए थे। शिकायत के बाद, मूल्यांकन केंद्र के अधिकारी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भोपाल से इसकी जांच शुरू कर दी गई है। इस जांच में एक बड़ा गिरोह का खुलासा हो सकता है।
अन्य कापियों में भी की गई छेड़छाड़, उत्तरपुस्तिका में दिख रही ओवर राइटिंग..
शिक्षिका ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनके द्वारा दिए गए अंक परिवर्तित अंकों से भिन्न है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कापी के पहले पृष्ठ पर ओवर राइटिंग की गई है, जो उनके हस्ताक्षर के बिना की गई है। इस प्रकार के परिवर्तन अन्य कापियों में भी किए गए हैं. और इसकी जांच होनी चाहिए।
उत्तरपुस्तिका में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पहले लिखे 34 अंक पर ओवर राइटिंग कर उसे 43 कर दिया गया है। रोल नंबर 2553024 वाले विद्यार्थी ने प्राइवेट श्रेणी में परीक्षा दी थी। पालिटिकल साइंस में अक कम आने पर उसने रिटोटलिंग के लिए आनलाइन आवेदन किया था।