ग्वालियर 24.07.2025। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज मुख्य अभयंता एस.एल. सूर्यवंशी के विरूद्ध विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन कार्यालय कार्यपालन यंत्री पर किया गया। जिसका नेतृत्व श्री राजेन्द्र सिंह भदौरिया संरक्षक डिप्लोमा इन्जीनियर्स एसोसिएशन म.प्र. द्वारा किया गया । अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं अजाक्स द्वारा धरना प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया गया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई । म.प्र. अधिकारी / कर्मचारी पेंशनर संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह सिकरवार, संयोजक श्री रविन्द्र त्रिपाठी, पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह कुशवाह, संभागीय अध्यक्ष श्री भंवर सिंह जादौन, अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष चौ. मुकेश मौर्य, वाहन चालक कर्मचारी संघ के श्री हरीशंकर शर्मा आदि कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि द्वारा धरना प्रदर्शन को सम्बोधित किया और सरकार से मांग की गई कि श्री सूर्यवंशी को तत्काल ग्वालियर से हटाया जाय ।
इस अवसर श्री रजनीश गुप्ता, श्री आर.सी. चिराड़ एवं श्रीमती रश्मि शेंडगे एव अन्य सभी संघों के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी श्री कटारे जी को धरना स्थल पर श्री सूर्यवंशी जी के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इं. एस.एल. सूर्यवंशी के यहाँ पूर्व में भोपाल ई ओ डव्लू द्वारा छापा डाला गया था, जिसमें करोड़ों की सम्पत्ति मिली थी उसमें उनके द्वारा धनबल एवं राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर खात्मा लगवा दिया गया था जो कि माननीय विशेष न्यायालय द्वारा स्वीकार न करने के कारण वर्ष 2013 से लम्बित है। उस पर एम.पी.डी.ए. द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पुनः जाँच की मांग करेगा।
इस अवसर पर भारी तादाद में कर्मचारी / पेंशनर / अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें सर्वश्री राजकुमार वर्मा, बलवीर सिंह परमार, श्री महादेव सिंह गोयल, महेन्द्र कुमार जैन, योगेन्द्र परमार शामिल थे।