जलभराव स्थलों में परिवारों की मदद हेतु पहुंचे मंत्री के बेटे रिपुदम न

आनन्द नगर में 3 करोड़ की लागत से होगा नाले का निर्माण:  प्रद्युम्न सिंह तोमर

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने आमजन से वर्चुअली जुड़कर जलभराव क्षेत्र में भेजी राहत टीम और अधिकारियों को समस्या का निदान करने के लिए निर्देशित किया

ग्वालियर 25 जुलाई 2025। उप नगर ग्वालियर से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर इस समय भोपाल प्रवास पर है और अस्वस्थ होने के बावजूद उनका सदैव ध्यान ग्वालियर 15 विधानसभा में है। यह उनका विधानसभा क्षेत्र है और यहां की दु:ख तकलीफ उनके दिल में है।
लगातार बारिश के कारण पूरे ग्वालियर में जल भराव के हालात बन गए हैं। 15 ग्वालियर विधानसभा भी इससे अछूती नहीं है। यही वज़ह है कि उन्हें अपनों की चिंता है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अनेक हिस्सों में जल भराव के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। ऐसे में ऊर्जा मंत्री ने श्री तोमर ने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को संकट की इस घड़ी में भरोसा दिलाया है कि वे घबराएं नहीं, मैं जल्दी ही आप लोगों के बीच आऊंगा और आपकी समस्याओं को सुनूंगा तथा उन्हें दूर भी करूंगा।
अपने संदेश में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुझे आप लोगों को हो रही परेशानी का एहसास है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से मेरा आना संभव नहीं है। लेकिन जल्दी ही में आप लोगों के बीच उपस्थित होऊंगा। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के उन इलाकों को गिनाया जहां जल भराव है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आनंद नगर मैं 3 करोड़ से अधिक की लागत से प्रस्तावित नाला निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है, साथ ही आने वाले समय में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा। इसी तरह कुशवाहा कॉलोनी में नाले के निर्माण का कार्य भी प्रस्तावित है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि इस बार नहीं, लेकिन अगले वर्ष बारिश के दिनों में लोगों को तकलीफें नहीं उठानी पड़ेगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्वालियर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाहा, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हम सब मिलकर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अस्वस्थ होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र श्री रिपुदमन सिंह तोमर (सागर भैय्या) ने वार्ड क्रमांक 08 के नर सिंह नगर, वार्ड 07 और वार्ड 03,04,02 के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया और जिन स्थानों पर जलभराव से नुकसान हो गया था वहाँ पर भोजन की व्यवस्था की गई और ।

जल भराव का भ्रमण