प्रभारी मंत्री तोमर ने कलेक्टर,एसपी सहित शिवपुरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक
शिवपुरी 30 जुलाई 2025। जिले में अति वर्षा से उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा करते हुए शिवपुरी जिले के प्रभारी तथा राज्य सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं। ऊर्जा मंत्री ने शिवपुरी में अत्यधिक वर्षा और संभावित बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निगरानी, राहत और सहायता कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
ऊर्जा मंत्री ने हिदायत दी कि राहत शिविरों में वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में ऐसे सक्षम अधिकारियों की 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी सुनिश्चित की जाए, जो सीधे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को स्थिति से अवगत करा सकें। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रभावित परिवारों को भोजन पैकेट के वितरण की प्रक्रिया पर सख्त निगरानी रखने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।