पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के ग्वालियर पीई बने मनोज आचार्य, भिंड का रहेगा अतिरिक्त प्रभार

ग्वालियर -2 के परियोजना यंत्री हुए रीवा स्थानांतरित..

ग्वालियर 29 जुलाई 2025। मध्य प्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा संभागीय कार्यालयआदेश रीवा के परियोजना यंत्री वी के तवारी एवं संभाग ग्वालियर -1 में पदस्थ परियोजना यंत्री नरेश शर्मा के 31 जुलाई 2025 को सेवा निवृत्ति उपरांत रिक्त होने वाले पद की पूर्ति एवं निर्माणाधीन कार्यों के प्रभावी पर्यवेक्षण की आवश्यकता को देखते हुए तीन प्रभारी परियोजना यांत्रियों को इधर से उधर किया गया है।
जिसमें मनोज आचार्य को बालाघाट से ग्वालियर संभाग -1 तथा ग्वालियर संभाग -2 का अतिरिक्त प्रभार, जेपी सोना को ग्वालियर संभाग 2 से रीवा संभाग मुख्यालय, एवं सुधीर श्रीवास्तव को जबलपुर संभाग -1 के साथ बालाघाट संभाग का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है।