मप्र पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के शीर्ष प्रबंधन की कल अग्नि परीक्षा

समयमान- वेतनमान की मीटिंग में दागियों को दुष्कृत्यों का मिलेगा पारितोषिक अथवा दंड..!

भोपाल 29 जुलाई 2025। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की समयमान- वेतनमान की कल 30 जुलाई को हो रही बैठक में शीर्ष प्रबंधन को नीति और अनीति के बीच अग्नि परीक्षा के दौर से गुजरना है। जिसमें तमाम कारनामों में लिप्त तथाकथित कारिंदों को उनके दुष्कृत्यों के लिए पुरस्कृत अथवा दडित किया जाएगा।

इस अग्नि परीक्षा में जहां एक ओर तकनीकी अज्ञानता, भ्रष्टाचार, अनियमितताएं एवं घटिया गुणवत्ताओं से गुणी कप्तान जेपी पस्तोर एवं उनके टीम के खिलाड़ी नरेश शर्मा, आलोक निगम, सुधीर श्रीवास्तव, आरके शर्मा इत्यादि है तो वहीं दूसरी ओर नियमों का नैतिक ज्ञान देने वाले वित्त विभाग के आशुतोष पांडे और मीडिया जगत है जो बार-बार कारपोरेशन के अध्यक्ष सह-प्रबंध संचालक अजय शर्मा के मानस पटल पर यह प्रतिपादित करने में सफल रहे हैं कि उच्च समयमान वेतनमान स्वीकृत करने से पूर्व विचाराधीन अभ्यर्थियों के बारे में अभिलेखों से यह अवश्य सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि संबंधित के विरुद्ध कर्तव्यों में लापरवाही, घटिया निर्माण, तमाम अनियमितताएं एवं भ्रष्टता संबंधी गंभीर आरोप है। जिनकी शासन- प्रशासन, लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू स्तर पर शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है।

इस क्रम में समाजसेवी आरके शर्मा द्वारा अभी हाल में समयमान- वेतनमान को चिन्हित करते हुए लोकायुक्त को शिकायत की है ताकि दागी एवं अपात्र अधिकारियों को अनुचित लाभ से रोका जा सके। इस संदर्भ में आरके शर्मा द्वारा कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक सहित शासन- प्रशासन स्तर पर पूर्व में भी शिकायतें की गई है जबकि कारपोरेशन के अध्यक्ष इस तरह की किसी भी शिकायत का पेंडिंग न होना बताते हैं।
युगक्रांति के संपादक बृजराज तोमर द्वारा कारपोरेशन के अध्यक्ष शर्मा से बातचीत एवं खबरों के माध्यम से इस ओर विस्तृत ध्यान आकर्षण कराया गया जिसमें 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे नरेश शर्मा के कारनामों पर भी चर्चा की। इस मीटिंग को अग्नि परीक्षा इसलिए कहा गया है कि एक दैनिक वेतनभोगी कैसे प्रभारी मुख्य अभियंता बनकर अपनी टीम के साथ कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों पर आज तलक भारी पड़ रहा है और आला अफसर गांधी जी चार के बंदर बने हुए हैं।

हालांकि अजय शर्मा के अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक के दौर में पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की स्थिति में सुधार के काफी आसार हैं जिन्होंने इस क्रम में उदाहरण भी पेश किए हैं।
पुलिस हाउसिंग में व्याप्त अधर्म एवं अनैतिकता के महासमर में श्रीकृष्ण एवं अर्जुन की दोहरी भूमिका में अजय शर्मा भले ही चारों तरफ से कौरवों से घिरे हैं मगर इस महाद्वंद्व में जीत सुनिश्चित है।

पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन