ग्वालियर 1/8/ 2025। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में सांदीपनी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीडी नगर मुरार ग्वालियर के छात्रों की टीम ने लिखित परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल विद्यालय के टीम उप विजेता रही l
इस प्रतियोगिता में जिले की शासकीय एवं अशासकीय कुल 97 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था l टीम के छात्रों आयुष तोमर,आदित्य जाटव एवं गौरांश भारद्वाज को प्रमाण पत्र मेडल और किसी पर्यटन स्थल पर रुकने के लिए एक रात दो दिन का कूपन इनाम के रूप में प्राप्त हुआl विद्यालय के प्राचार्य उप प्राचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों ने विजेता छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक श्री दीपक गुप्ता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है l
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में सांदीपनी विद्यालय डीडी नगर रहा उपविजेता
