
शहर में ई-रिक्शा के लिये रूट निर्धारित होंगे, लॉटरी पद्धति से किया जायेगा मार्गों का निर्धारण
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने शहर के ट्रैफिक प्लान को लेकर नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ किया मंथन ग्वालियर 13 मई 2024/ ग्वालियर शहर में ई-रिक्शा के मार्ग निर्धारित होंगे। तिराहों-चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री किए जायेंगे। हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित किया जायेगा। चुनिंदा व्यस्ततम बाजार फोर व्हीलर फ्री जोन…