
बेहट में गाँव-गाँव सरकार अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर लगाकर किया समस्याओं का समाधान
बहुत सी समस्याएँ मौके पर निपटी तो अन्य समस्याओं के निराकरण की रूपरेखा तैयार हुई ग्वालियर 06 दिसंबर 2024/ सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में गाँव-गाँव सरकार अभियान के तहत जिला स्तरीय शिविर लगाकर बेहट सहित अन्य समीपवर्ती गाँवों के निवासियों की समस्याओं का समाधान किया गया। गांव गांव मुनादी कराकर कैंप आयोजितकया गया।…