
पटवारी जहार सिंह रिश्वत लेते पकड़ा गया, लोकायुक्त टीम की कार्यवाही
ग्वालियर 23 जुलाई 2024। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने अभी अभी आंतरी तहसील चीनौर के पटवारी जहार सिंह धाकड़ को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये पकड़ा है। लोकायुक्त एसपी रामेश्वर सिंह यादव ने बताया कि गजेन्द्र सिंह कुशवाह निवासी हिम्मतगढ़ पोस्ट पार तहसील चीनौर के शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि के बंटबारा…