
सिरोल सड़कों में गड्डेे या गड्डों में सड़क ? हैरान परेशान सिरोल वासी मांग पूरी न होने पर करेंगे चक्काजाम एवं चुनाव का बहिष्कार
ग्वालियर। शहर का पॉश इलाका, बड़े बड़े कंस्ट्रक्षन ग्रुपों की पहली पसंद, रिहाइश के लिए लोगों की प्राथमिकता पर लेकिन सड़कों के मामले में बेहद दयनीय स्थिति हम बात कर रहे हैं सिरोल की गोविंद पुरी और सिटी सेंटर से एक दम नजदीक, हाईवे से एक दम नजदीक लेकिन माननीयों की निगाहों से एकदम दूर…