
बूँद-बूँद सहेजने के लिए जल संरचनायें तैयार कर रहे हैं ग्रामीणजन
जिले के दूरस्थ गाँव राहुली, मुगलपुरा व आरौरा के ग्रामीणजन जल संरक्षण के लिए आगे आए ग्वालियर 10 जून 2024/ भविष्य में बूँद-बूँद पानी के लिये तरसना न पड़े, इस बात को ग्वालियर जिले के दूरस्थ क्षेत्र में बसे गाँवों के निवासियों ने भलीभाँति समझ लिया है। ग्रामीणों को जब पता चला कि प्रदेश सरकार…