ब्रेकिंग

नए जिला कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ, “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान एवं किसान न्याय यात्रा में सहभागिता

ग्वालियर 12 अक्टूबर 2025। शिवपुरी में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने वरिष्ठ साथियों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में, संवाद और संगठनात्मक गतिविधियों के लिए समर्पित जिला कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और नव ऊर्जा का संचार हुआ।

इसके पश्चात ग्राम आवन में श्री पटवारी ने कांग्रेस द्वारा संचालित वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों एवं आम नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि “यह अभियान जनता के मताधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। कांग्रेस जनता की आवाज़ को सशक्त बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्षरत है।” इसके बाद श्री पटवारी ने जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान_न्याय_यात्रा में सहभागिता की। इस यात्रा में उनके साथ पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह एवं राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिंह उपस्थित रहे। तीनों नेताओं ने किसान भाइयों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं मांगों पर चर्चा की।

श्री पटवारी ने कहा कि “किसानों के हक, मेहनत और सम्मान की लड़ाई कांग्रेस पूरी ताक़त से लड़ेगी। भाजपा सरकार ने किसानों को कर्ज, सूखा और झूठे वादों के सिवाय कुछ नहीं दिया है। अब न्याय की आवाज़ हर खेत-खलिहान तक पहुंचेगी।”

इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक फुलसिंह बरैया, विधायकगण पंकज उपाध्याय, बाबू जंडेल, हरिबाबू राय, मुकेश मलहौत्रा, साहब सिंह गुर्जर, कैलाश कुशवाहा, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश महासचिव राव यादवेन्द्र, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव, गणेश गौतम सहित अनेक वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन