
मुरैना जिला अस्पताल से मरीज गायब, फर्जी इलाज जारी है
रिकॉर्ड में मरीज अस्पताल के बेड पर लेकिन हकीकत में पलंग से गायब मुरैना 22 मई 2024। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला चिकित्सालय का एक और कारनामा सामने आया है जहां अस्पताल के रिकॉर्ड में मरीज रामनिवास मेडिकल वार्ड पलंग क्रमांक 65 पर दर्ज है यहां इसका इलाज किया जा रहा है मगर मरीज…