hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetpadişahbetpadişahbet girişcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10

मुरैना जिला अस्पताल से मरीज गायब, फर्जी इलाज जारी है

रिकॉर्ड में मरीज अस्पताल के बेड पर लेकिन हकीकत में पलंग से गायब

मुरैना 22 मई 2024। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला चिकित्सालय का एक और कारनामा सामने आया है जहां अस्पताल के रिकॉर्ड में मरीज रामनिवास मेडिकल वार्ड पलंग क्रमांक 65 पर दर्ज है यहां इसका इलाज किया जा रहा है मगर मरीज रामनिवास पलंग से ही गायब है। इस बात की पुष्टि उसके पड़ोसी पलंग वाले कर चुके हैं । मामला कुछ ऐसा है कि दिनांक 16 मई को मारपीट के दौरान चोट का इलाज कराने मरीज रामनिवास जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड पलंग क्रमांक 65 पर भर्ती हुआ और यहां इसका फर्जी इलाज किया जा रहा हैं। मरीज प्रतिदिन शाम को घर चला जाता है सुबह वापस आ जाता है परन्तु आज तो हद हो गई कि मरीज पूरे दिन पलंग पर ही नहीं था। युग क्रांति प्रतिनिधि के द्वारा पड़ताल किए जाने पर अधिकारी गोल मोल जवाब दे रहे हैं। यहां यह भी देखने की बात है कि जब डॉक्टर राउंड पर आए तो उन्हें मरीज नही मिला लेकिन मजे की बात यह है कि शाम तक मरीज की कोई खोज खबर न लगने के बाद भी रिकॉर्ड में फर्जी इलाज जारी है …।

इनका कहना है….
मामला मेरे पास आया है मै दिखवा लेता हूं कि मरीज बेड पर क्यों नही है।
         *डॉ. राकेश शर्मा सी एम एच ओ मुरैना

मरीज जब इलाज के लिए भर्ती है तो वो बेड से कहा चला गया है इस संबध में आप सी एम एच ओ मुरैना से बात कर लीजिए, मैं भी बात करता हूं और दिखवाता हूं।
    *डॉ राकेश चतुर्वेदी ज्वाइंट डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं ग्वालियर