
झांसी रेलवे मंडल में हो रही यात्रियों को असुविधा के लिए किसे खेद और किसको चिंता ?
पूरे किराए के बदले घोषित सुविधाओं का न मिलना- उपभोक्ता (यात्री) के अधिकारों का हनन.. ग्वालियर 22 जुलाई 2025। ट्रेन के जराभर लेट होने पर स्टेशनों पर ‘यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है’ का अनाउंसमेंट, जहां एक ओर यात्रियों की सुविधाओं के प्रति सरकार की संस्कारित संवेदना को दर्शाता है तो वहीं…