
10 मिनट में धधकी आग, दो किमी दूर से दिखी 30 फीट ऊंची लपटें,56 गाड़ी पानी फेंका गया
ग्वालियर। संगम वाटिका और रंगमहल गार्डन में लगी आग इतनी प्रचंड थी कि धुएं का गुबार और धधक रही आग की 20 से 30 फीट ऊंची लपटें करीब दो किलोमीटर दूर से ही नजर आ रही थीं। संगम वाटिका से शुरू हुई आग ने चंद मिनटों में रंगमहल गार्डन को चपेट में ले लिया। फिर…