कांग्रेस एम एस पी लागू करके किसानों को लाभ पहुंचाएगी
ग्वालियर । मुरैना ,श्योपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने आज अनेक गांव में जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं के बीच कहा कि भाजपा ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है। सिर्फ झूठ और फरेब की राजनीति करती है। यह जुमले बाज पार्टी है। संविधान को खत्म करना चाहती है। भाजपा ने झूठ बोलने की दुकान खोल रखी है। किसानों के हित में काम नहीं किया है। एमएसपी लागू न करना बड़ा धोखा है,कांग्रेस की सरकार बनने पर एमएसपी लागू कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा । मुरैना में चंबल का पानी लाने समेत जिन क्षेत्रों में पेयजल समस्या है,उसका निदान कराया जायेगा।
में आप सभी से आग्रह करता हूं कि मुरैना और श्योपुर क्षेत्र का विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में ऐसे लोग भी आयेंगे ,जो आपके बीच कभी नहीं आए। वर्षाती मेंढक की तरह टर्र ,टर्र करने बालों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र रोजगार की गारंटी देता है,महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रुपए देंगे ।इनके आलबा गरीब जनता को राहत देने वाली योजनाओं पर अमल किया जायेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी नीटू सिकरवार ने कहा हम क्षेत्र के विकास को लेकर जो भी बात कहेंगे बो करके दिखाएंगे।