अग्नि दुर्घटना में घायल होने से मृत पति-पत्नी की अंत्येष्टि के लिए जिला प्रशासन ने दी 10-10 हज़ार की तात्कालिक सहायता
एम्बुलेंस से दोनों शव भिंड जिले में स्थित ग्रह ग्राम मडैयन भिजवाए ग्वालियर, 31 मार्च 2024/बीते रोज शहर के महलगांव क्षेत्र में स्थित सिंधिया नगर में गैस सिलेंडर फटने की दुःखद दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अवधेश का जेएएच की बर्न यूनिट में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। इस घटना में…