ग्वालियर 29 मार्च 2024/ गर्मी में शहर की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिये हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस उद्देश्य से संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शुक्रवार को तिघरा डेम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग एवं पीएचई के अधिकारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की वर्तमान पेयजल व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसके लिए अभी से आवश्यक कदम उठायें। शहर को शुद्ध एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी उन्होंने दिए।
त्वरित समाधान की ओर आयुक्त का यह कदम
14 मार्च को डॉ सुदामा खाड़े के द्वारा ग्वालियर में संभाग आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के उपरांत 21 मार्च को लोकसभा निर्वाचन एवं अन्य व्यवस्थाओं व समस्याओं के संबंध में समीक्षा बैठक में पेयजल समस्या के समाधान पर सभी अधिकारियों से चिंता पूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक के दूसरे दिन “युग क्रांति प्रधान संपादक बृजराज सिंह तोमर ने आयुक्त डॉ सुदामा खाड़े से बातचीत में पूरे ग्वालियर के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त पेय जल संकट के तकनीकी कारणों की ओर ध्यान आकर्षित कराया। इन प्रमुख कारणों में से एक कारण यह है कि तिघरा जलाशय से एक दिन छोड़कर पूरे शहर के लिए पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से अमृत योजना /पीएचई विभाग दिन प्रतिदिन स्थानी सप्लाई का टाइम आवर्स कम करते जा रहा है और कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति दिनों दिन कम होती जा रही है।”