मतदान के प्रति लगातार बढ़ रही है महिलाओं में रुचि
भिण्ड 29 मार्च 2024/लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप प्लान के तहत गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
नारी चौपाल के माध्यम से जिले की महिला मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं जानकारी के प्रति जागरूक करना। इसके साथ ही मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी विधानसभाओं के आंगनबाडी स्तर पर जागरूकता रैली और चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
स्वीप गतिविधियों में अधिक से अधिक मतदान करें तथा परिवार के सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि लोकतंत्र मजबूत हो अथवा सहमति दी जा रही है। जिसमें महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा मतदान को बढ़ावा देने हेतु महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही मतदान का महत्व भी समझाया।