
कलेक्टर ने चम्बल सेतु पर अंडरलोड वाहनों को आवागमन प्रारम्भ करने का किया आदेश
बरही टोल प्लाजा से ओव्हरलोड वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करने सक्षम प्राधिकारी पी.एन.सी. कम्पनी को दिए निर्देश भिण्ड 09 जनवरी 2025/ कलेक्टर भिण्ड श्री संजीव श्रीवास्तव ने आदेशित कर कहा है कि कार्यालयीन आदेश दिनांक 06 जनवरी 2025 से चम्बल सेतु पर वाहनों (18 चक्का/22 चक्का डम्फर/ट्रकों) को दिनांक 06 जनवरी 2025 से 08…