
नदी-नालों, बाँधों व अन्य जल संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराएँ और प्रयास ऐसे हों कि जिले के जलाशयों में वर्ष भर पानी रहे
मंत्री द्वय श्री कुशवाह व श्री तोमर ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश हाथ ठेलों का प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था, तिराहों व चौराहों का सौंदर्यीकरण सहित शहर के अन्य विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा ग्वालियर 08 जून 2024/ हनुमान व वीरपुर बाँध सहित जिले के अन्य बाँधों की साफ-सफाई कराएँ,…