
दमोह क्रिकेट अकादमी टूर्नामेंट में टीम अकादमी रेड विजेता ,अकादमी ब्लू ने उप विजेता कप जीता
दमोह। जिला दमोह क्रिकेट अकादमी द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट में फायनल मैच संपन्न हुआ । फायनल मैच अकादमी रेड एवम अकादमी ब्लू टीम ने खेला जिसमे अकादमी रेड टीम ने फायनल मैच जीता। फायनल मैच में मुख्य अतिथि सत्येंद्र साहू, अध्यक्षता अमर सिंह ने की। अतिथियों ने विजेता एवम उप विजेता टीम को कप प्रदान किया।…