ग्वालियर 4 अक्टूबर 2024। शहर की प्रतिष्ठित संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वाधान में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत-बांगलादेश किक्रेट मैच को एम.एल.बी काॅलेज के मैदान में बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। न्यास के अध्यक्ष एवं 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने अधिक जानकारी देते हुये कहा कि बडी स्क्रीन पर किक्रेट मैच उन किक्रेट प्रेमियों के लिये आयोजित किया जा रहा है जो किन्ही भी कारणों से मैच देखने में असमर्थ है। मैच के दौरान न्यास की ओर से दर्शकों के लिये 2 रूपये में 200 एम.एल छोटी पानी की बोतल एवं 2 रूपये में चाय दी जायेगी।
बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा भारत-बांगलादेश मैचः विधायक डाॅ. सिकरवार
