मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया का किया निरीक्षण और विद्यार्थियों से की बातचीत

 डिंडोरी 4 अक्टूबर 2024। मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया का निरीक्षण कर विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय के कमरे, छात्रावास भवन, भोजन व्यवस्था आदि की जानकारी ली। मंत्री श्रीमती बागरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि डिंडौरी में मातृ शक्ति एक महान शक्ति के रूप में विराजमान है। मातृशक्ति शिक्षा के क्षेत्र में भी भूमिका निभा रही है। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनसे उनके पसंदीदा विषयों और अकादमिक लेखन के बारे में पूछा। उन्होंने अपने संबोधन में एकलव्य की घटना का वर्णन किया और कहा कि एकलव्य से हमें किसी भी स्थिति में सजा स्वीकार करना सीखना चाहिए और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए। एकलव्य हमें दूसरा दंड देता है कि शिक्षित होने के बाद भी यदि हमें अपनी कोई प्रिय वस्तु छोड़नी पड़े तो उसे छोड़ने के लिए तैयार रहो। अपने संबोधन में आगे उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से व्यक्तिगत विकास होता है जिससे हमें सही और गलत की पहचान करने में मदद मिलती है. स्वामी विवेकानन्द द्वारा शिक्षा के प्रसार के लिए किया गया कार्य आज भी प्रासंगिक है। हमें खुद को किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर बहुमुखी ज्ञान को अपनाना चाहिए। पढ़ाई में कोई कमजोरी नहीं, कोई कमजोरी नहीं, हम अन्य क्षेत्रों में भी चमक सकते हैं, इसलिए अपनी क्षमताओं का उपयोग करें और लक्ष्य निर्धारित करें। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ते रहें। सकारात्मक सोच सकारात्मक परिणाम लाएगी।

    इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संतोष शुक्ला सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।